
राहुल गांधी तीन दिन के गुजरात दौरे पर
द्वारका:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. राहुल गांधी सबसे पहले द्वारका में श्री कृष्ण मंदिर गए. द्वारकाधीश के दर्शन के बाद पुरोहित ने दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी के हस्ताक्षरयुक्त संदेश दिखाए. इन संदेशों के साथ कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया कि राहुल गांधी ने उसी परंपरा की आगे बढ़ाया. गुजरात दौरे के दौरान राहुल पार्टी के चुनाव प्रचार के तहत सड़क के रास्ते सौराष्ट्र का दौरा करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी कई रोड शो, जनसभाएं करेंगे. यहां राहुल किसानों से भी मिलेंगे. 26 सितंबर को राजकोट में व्यवसायियों और उद्योगपतियों से मिलेंगे. गुजरात में इस साल के अंत में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राहुल गांधी का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.
राहुल गांधी ने ने आज मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी से लाखों लोगों का कोरबार ठप हो गया, GST से देश में एक टैक्स नहीं 5 अलग-अलग टैक्स हैं. युवा देश के लिए काम करना चाहता है, लेकिन एनडीए सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है. किसानों को उनकी फसल की सही कीमत नहीं मिल पा रही है. पूरे देश में किसानों का हाल ऐसा ही है. मोदी सरकार ने नोटबंदी करके किसानों की कमर तोड़ दी है.
BHU में लाठीचार्ज: राहुल ने भाजपा के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान पर साधा निशाना
वहीं कैलाशविजय वर्गीय ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी बताएं कि उन्हें हर 2-3 महीने में विदेश क्यों जाना पड़ रहा है. वहीं एनसीपी के तारिक अनवर ने कहा कि गुजरात में बीजेपी के खिलाफ माहौल है. गुजरात के लोग अब बदलाव चाहते हैं, अगर सही तरीके से कैंपेन हो तो राहुल गांधी को वहां सफलता मिल सकती है.
राहुल गांधी आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर, हार्दिक पटेल बोले- आपका स्वागत हैद्वारकाधीश दर्शन के बाद तीर्थ पुरोहित ने दादी और पिता के हस्ताक्षरयुक्त संदेश दिखाये, #RahulInGujarat ने उस परम्परा को आगे बढ़ाया pic.twitter.com/aeOY6BrAGG
— Congress (@INCIndia) September 25, 2017
राहुल गांधी ने ने आज मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी से लाखों लोगों का कोरबार ठप हो गया, GST से देश में एक टैक्स नहीं 5 अलग-अलग टैक्स हैं. युवा देश के लिए काम करना चाहता है, लेकिन एनडीए सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है. किसानों को उनकी फसल की सही कीमत नहीं मिल पा रही है. पूरे देश में किसानों का हाल ऐसा ही है. मोदी सरकार ने नोटबंदी करके किसानों की कमर तोड़ दी है.
BHU में लाठीचार्ज: राहुल ने भाजपा के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान पर साधा निशाना
वहीं इससे पहले पटेल आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हार्दिक पटेल ने ट्वीट करके राहुल गांधी का स्वागत किया है. हार्दिक पटेल ने लिखा है कि-कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल जी का गुजरात में हार्दिक स्वागत है. जय श्री कृष्णा.Began the three day Navsarjan Yatra in Gujarat with darshan at Dwarkadhish Temple pic.twitter.com/PkFz0s3Z7v
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 25, 2017
वहीं कैलाशविजय वर्गीय ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी बताएं कि उन्हें हर 2-3 महीने में विदेश क्यों जाना पड़ रहा है. वहीं एनसीपी के तारिक अनवर ने कहा कि गुजरात में बीजेपी के खिलाफ माहौल है. गुजरात के लोग अब बदलाव चाहते हैं, अगर सही तरीके से कैंपेन हो तो राहुल गांधी को वहां सफलता मिल सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं