विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2011

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नहीं तो विकास नहीं : राहुल

अमेठी: उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को कांग्रेस नहीं तो विकास नहीं का सीधा संदेश देते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने युवाओं का विकास के लिए जमीनी स्तर से लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। राहुल ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे के पहले दिन राजपुर फुलवारी क्षेत्र में आयोजित समारोह में कहा, सीधी बात यही है कि जब तक उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं होगी तब तक विकास में बाधाएं बनी रहेंगी। उन्होंने कहा, युवाओं को विकास के लिए जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़नी चाहिए और प्रदेश में अगली सरकार बनाने के लिए जनहित के मुद्दों को उठाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए। प्रदेश की मायावती सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, इस सूबे के विकास का कार्यक्रम दिल्ली में बनाया जाता है लेकिन राज्य में उनपर क्रियान्वयन में दिक्कतें हो रही हैं। हम उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की कोशिश करेंगे ताकि केन्द्र और राज्य सरकारें विकास के लिए तालमेल से काम कर सकें। पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलने का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, हम दिल से काम करते हैं और जब बाधाएं आती हैं तो दुख होता है। तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में राहुल ने कहा, एक तो सड़क बनती नहीं है, और बनती है तो छह महीने में खराब हो जाती है क्योंकि ठेकेदार बदमाशी कर जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, कांग्रेस, विकास, राहुल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com