विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2014

नटवर का दावा : 2004 में राहुल ने सोनिया को प्रधानमंत्री बनने से रोका था

नटवर का दावा : 2004 में राहुल ने सोनिया को प्रधानमंत्री बनने से रोका था
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पूर्व विदेशमंत्री के नटवर सिंह ने बुधवार को दावा किया कि 2004 में सोनिया गांधी ने अपने बेटे राहुल गांधी के कड़े एतराज के बाद प्रधानमंत्री बनने से इनकार कर दिया। राहुल ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनको डर था कि अगर वह पद स्वीकार लेती हैं तो उनके पिता और दादी की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी।

एक समय गांधी परिवार के दोस्त माने जाने वाले सिंह (83) ने 2008 में कांग्रेस छोड़ दी थी। इराक के अनाज के बदले तेल घोटाले की पृष्ठभूमि में 2005 में संप्रग-1 से उन्होंने इस्तीफा दिया था। उन्होंने दावा किया है कि अंतरात्मा की आवाज के कारण सोनिया ने इससे मना नहीं किया बल्कि एक समय वह प्रधानमंत्री पद संभालने के बारे में कह चुकी थीं।

एक टीवी के साक्षात्कार में सिंह ने दावा किया कि अपनी आत्मकथा में वह इस खास घटनाक्रम का उल्लेख नहीं करें, यह आग्रह करने कांग्रेस अध्यक्ष अपनी बेटी प्रियंका गांधी के साथ 7 मई को उनके आवास पर आईं थी, लेकिन उन्होंने तथ्य का खुलासा करने का फैसला किया क्योंकि वे सच बताना चाहते थे।

'वन लाइफ इज नॉट इनफ : एन आटोबायोग्राफी' शीर्षक वाली किताब जल्द ही बाजार में आने वाली है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नटवर सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, यूपीए-1 सरकार, देश का प्रधानमंत्री, Natwar Singh, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, UPA-1, Prime Minister Of India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com