New Delhi:
करीब सवा लाख अमेरिकी डॉलर की अघोषित विदेशी मुद्रा साथ ले जाने के आरोप में जाने-माने पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान और उनकी मंडली के दो अन्य सदस्यों को राजस्व खुफिया अधिकारियों ने रविवार शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक लिया। 37-वर्षीय राहत और उनकी मंडली के दो अन्य सदस्यों पर आरोप है कि वे अपने साथ तकरीबन 1.24 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 60 लाख रुपये मूल्य) की अघोषित विदेशी मुद्रा लेकर जा रहे थे। राजस्व गुप्तचर निदेशालय (डीआरई) के अधिकारियों ने राहत, उनके प्रबंधक मारूफ और कार्यक्रम प्रबंधक के अलावा उनकी 16-सदस्यीय मंडली को रोका और उनके साथ काफी देर रात तक पूछताछ की गई। जाने-माने पाकिस्तानी गायक उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के भतीजे राहत बॉलीवुड के शीर्ष पार्श्वगायकों में शामिल हैं। उन्होंने फिल्म इश्किया के गाने दिल तो बच्चा है जी... के लिए इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का फिल्मफेयर खिताब भी जीता है। निदेशालय के एक अधिकारी के अनुसार आव्रजन जांच के दौरान सीमा शुल्क अधिकारियों के समक्ष यह मुद्रा घोषित नहीं की गई थी। मंडली दुबई के रास्ते लाहौर की यात्रा पर थी। केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क विभाग के अध्यक्ष एस दत्त मजमूदार ने बताया, राजस्व गुप्तचर निदेशालय के अधिकारियों ने कुल 1.24 लाख अमेरिकी डॉलर की मुद्रा बरामद की, जो 60 लाख रुपये के बराबर है। इसमें से 24 हजार अमेरिकी डॉलर की मुद्रा राहत के बैग से, जबकि शेष 50-50 हजार डॉलर की मुद्रा उनके दल के दो सदस्यों के बैग से बरामद की गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहत फतह अली खान, विदेशी मुद्रा, इंदिरा गांधी हवाई अड्डा, दिल्ली