रघुराम राजन की फाइल फोटो
                                                                                                                        - शिकागो यूनिवर्सिटी में वित्त प्रोफेसर होंगे
 - इस यूनिवर्सिटी से 1991 से जुड़े हैं
 - 2013 में आरबीआई गवर्नर बने थे
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                न्यूयॉर्क: 
                                        रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन अपने पसंदीदा कार्य पठन-पाठन के क्षेत्र में लौट गए हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में वित्त के प्रोफेसर (डिस्टिंगविस्ट सर्विस प्रोफेसर) के रूप में कार्य शुरू किया है. वह वहां अंतरराष्ट्रीय कारपोरेट फाइनेंस पढ़ाएंगे.
राजन के 2016-17 के 'पाठ्यक्रम कार्यक्रम' का ब्यौरा देते हुए शिकागो बूथ स्कूल ने कहा कि पाठ्यक्रम के तहत वह अधिक समन्वित वैश्विक अर्थव्यवस्था में 'कारपोरेट फाइनेंस और इनवेस्टमेंट' की चुनौतियों को तलाशेंगे.
राजन ने सितंबर 2013 में रिजर्व बैंक के गवर्नर का पदभार संभाला. अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान विभिन्न मुद्दों पर काफी मुखर रहे जिसके कारण कई बार विवादों में फंसे. उन्होंने पूर्व में कहा था कि रिजर्व बैंक छोड़ने के बाद वह पठन-पाठन के क्षेत्र में लौट जाएंगे.
वह रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर रहते शिकागो यूनिवर्सिटी से अवकाश पर थे. वह इस विश्वविद्यालय से 1991 से जुड़े हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                राजन के 2016-17 के 'पाठ्यक्रम कार्यक्रम' का ब्यौरा देते हुए शिकागो बूथ स्कूल ने कहा कि पाठ्यक्रम के तहत वह अधिक समन्वित वैश्विक अर्थव्यवस्था में 'कारपोरेट फाइनेंस और इनवेस्टमेंट' की चुनौतियों को तलाशेंगे.
राजन ने सितंबर 2013 में रिजर्व बैंक के गवर्नर का पदभार संभाला. अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान विभिन्न मुद्दों पर काफी मुखर रहे जिसके कारण कई बार विवादों में फंसे. उन्होंने पूर्व में कहा था कि रिजर्व बैंक छोड़ने के बाद वह पठन-पाठन के क्षेत्र में लौट जाएंगे.
वह रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर रहते शिकागो यूनिवर्सिटी से अवकाश पर थे. वह इस विश्वविद्यालय से 1991 से जुड़े हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        रघुराम राजन, आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन, शिकागो यूनिवर्सिटी, Raghuram Rajan, RBI Governor Raghuram Rajan, Chicago University