चेन्नई:
देश के करीब 60 हजार लोग चाहते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन को दूसरी पारी के लिए सेवा विस्तार की पेशकश की जाए। यह जानकारी एक ऑनलाइन पिटीशन प्लेटफार्म चेंज डॉट ओआरजी से मिली। आरबीआई के इतिहास में ऐसा संभवत: पहली बार हुआ है कि एक गवर्नर को सेवा विस्तार दिया जाए या नहीं इस पर सार्वजनिक याचिका दाखिल की जा रही है। गौरतलब है कि राजन का कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो रहा है।
58,262 समर्थन मिल चुके हैं राजन के पक्ष में एक याचिका को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम राजेश पलारिया की पिटीशन को अब तक 58,262 समर्थन मिल चुके हैं। पलारिया ने अपनी पिटीशन में लिखा है, "पिछले कुछ समय से मैं यह देख रहा हूं कि किस प्रकार से सुब्रमण्यम स्वामी खुलकर उन (राजन) पर हमले कर रहे हैं। मैं सभी देशवासियों से इस याचिका पर हस्ताक्षर करने और मोदी से रघुराम राजन को आरबीआई गवर्नर के रूप में दूसरी पारी का मौका दिए जाने की मांग करने का अनुरोध करता हूं।"वहीं, गीता सुब्रमण्यम ने अपनी पिटीशन में लिखा है कि राजन ही हैं, जिन्होंने बैंकों के बुरे ऋण की तरफ इशारा किया। उनकी पिटीशन को 18 समर्थन मिले हैं।
दीपक वेंकटेश्वरन की पिटीशन को 55 समर्थन मिले हैं, जिन्होंने कहा है कि राजन अपने चिंतन और ज्ञान के साथ कई प्रकार से अपने समय से आगे हैं।
मामूली समर्थन ही मिले हैं राजन के विरोध वाली पिटीशन को
राजन को दूसरी पारी दिए जाने के विरोध में भी कुछ पिटीशन हैं, लेकिन उन्हें मामूली समर्थन ही मिले हैं। अजय पॉल जग्गा ने अपनी पिटीशन में लिखा है कि चूंकि राजन के पास अमेरिका का ग्रीन कार्ड है, इसलिए उन्हें दूसरी पारी नहीं दी जानी चाहिए। उनकी पिटीशन को हालांकि 22 समर्थन ही मिले हैं। राजन के विरोध में 16 समर्थन पाने वाले लोकेश रस्तोगी की पिटीशन में कहा गया है कि यदि राजन सरकार के साथ कदम मिलाकर काम नहीं कर सकते, तो अर्थव्यवस्था का कैसे विकास होगा।
58,262 समर्थन मिल चुके हैं राजन के पक्ष में एक याचिका को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम राजेश पलारिया की पिटीशन को अब तक 58,262 समर्थन मिल चुके हैं। पलारिया ने अपनी पिटीशन में लिखा है, "पिछले कुछ समय से मैं यह देख रहा हूं कि किस प्रकार से सुब्रमण्यम स्वामी खुलकर उन (राजन) पर हमले कर रहे हैं। मैं सभी देशवासियों से इस याचिका पर हस्ताक्षर करने और मोदी से रघुराम राजन को आरबीआई गवर्नर के रूप में दूसरी पारी का मौका दिए जाने की मांग करने का अनुरोध करता हूं।"वहीं, गीता सुब्रमण्यम ने अपनी पिटीशन में लिखा है कि राजन ही हैं, जिन्होंने बैंकों के बुरे ऋण की तरफ इशारा किया। उनकी पिटीशन को 18 समर्थन मिले हैं।
दीपक वेंकटेश्वरन की पिटीशन को 55 समर्थन मिले हैं, जिन्होंने कहा है कि राजन अपने चिंतन और ज्ञान के साथ कई प्रकार से अपने समय से आगे हैं।
मामूली समर्थन ही मिले हैं राजन के विरोध वाली पिटीशन को
राजन को दूसरी पारी दिए जाने के विरोध में भी कुछ पिटीशन हैं, लेकिन उन्हें मामूली समर्थन ही मिले हैं। अजय पॉल जग्गा ने अपनी पिटीशन में लिखा है कि चूंकि राजन के पास अमेरिका का ग्रीन कार्ड है, इसलिए उन्हें दूसरी पारी नहीं दी जानी चाहिए। उनकी पिटीशन को हालांकि 22 समर्थन ही मिले हैं। राजन के विरोध में 16 समर्थन पाने वाले लोकेश रस्तोगी की पिटीशन में कहा गया है कि यदि राजन सरकार के साथ कदम मिलाकर काम नहीं कर सकते, तो अर्थव्यवस्था का कैसे विकास होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), रघुराम राजन, दूसरी पारी, ऑनलाइन समर्थन, RBI, Raghuram Rajan, Second Term, Online Support