राघव चड्ढा ने अमरिंदर सिंह से कहा, दिल्ली में किसानों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस को भेजें

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखा, दिल्ली के धरना स्थलों पर किसानों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस तैनात करने की मांग की

राघव चड्ढा ने अमरिंदर सिंह से कहा, दिल्ली में किसानों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस को भेजें

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को पत्र लिखकर आंदोलनकारी किसानों (Farmers) की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस (Punjab Police) को धरना स्थल पर तैनात करने के लिए कहा है. राघव चड्ढा ने अमरिंदर सिंह से कहा है कि अगर पंजाब पुलिस के घुड़सवार राज्य के नेता या अधिकारी के साथ दिल्ली आ सकते हैं तो उन्हें किसानों की सुरक्षा के लिए क्यों नहीं तैनात किया जा सकता है.

आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब सरकार से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को राज्य की पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है. आप के नेता तथा पार्टी के पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने सहयोगियों की मदद से किसानों के आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शन स्थलों पर किसानों पर हमला किया जा रहा है. चड्ढा की ओर से यह आरोप गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़पों और सिंघु बॉर्डर पर पथराव के बाद लगाए गए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चड्ढा ने दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उस पर सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. चड्ढा ने एक बयान में कहा कि ''इन हालात में हम दिल्ली पुलिस से किसानों की सुरक्षा की उम्मीद नहीं कर सकते और इसलिए पूरी जिम्मेदारी के साथ हम पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से सभी सीमाओं पर किसानों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर करते हैं.''