केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक ने घोषणा की है कि त्वरित कार्य बल (आरएएफ) देश में पांच नई बटालियनें गठित करेगा।
सीआरपीएफ के महानिदेशक दिलीप त्रिवेदी ने आरएएफ कार्यक्रम के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर संवाददाताओं से कहा, केंद्र ने आरएएफ की उपयोगिता महसूस की है और इसलिए उसने देशभरर में आरएएफ की पांच नई बटालियनें गठित करने का निर्णय किया है। आरएएफ, सीआरपीएफ के तहत ही आता है।
त्रिवेदी ने कहा कि गुवाहाटी, सिलिगुड़ी, पटना और उत्तर प्रदेश तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक-एक बटालियन गठित की जाएगी। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में आरएएफ बटालियन या तो इलाहाबाद या फैजाबाद में स्थापित की जाएगी। आरएएफ की वर्तमान समय में 10 बटालियनें हैं।
त्रिवेदी ने असम के गुवाहाटी में आरएएफ की नई बटालियन गठन के मुद्दे पर कहा कि आरएएफ बटालियन बोडो उग्रवादियों के साथ संघर्ष में मददगार होगी। उन्होंने कहा, संघर्ष वाले क्षेत्र में बटालियन गठन से बल को क्षेत्र में स्थिति को समझने और उससे अवगत होने में मदद मिलेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि उम्मीद है कि आरएएफ गुजरात में जल्द ही महिला बटालियन का गठन करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं