
राधे मां की फाइल तस्वीर
मुंबई:
कांदीवली पुलिस स्टेशन में बुधवार को फिर से राधे मां से पूछताछ की जाएगी। 14 अगस्त को पहली बार राधे मां कांदीवली पुलिस स्टेशन आई थी जहां उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गयी और करीब 70 सवाल पूछे गए।
14 अगस्त को ही राधे मां को हाईकोर्ट से राहत मिल गयी थी और 15 दिन तक गिरफ्तारी से सुरक्षा भी मिल गयी। कोर्ट ने राधे मां को हर बुधवार को कांदीवली पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए हाज़िर होने का आदेश दिया।
खुद को मां दुर्गा का अवतार कहलवाने वाली राधे माँ पर निक्की गुप्ता नाम की एक महिला ने आरोप लगाया था कि राधे मां ने उसके ससुरालवालों को उससे दहेज़ मांगने और दहेज़ के लिए उसे प्रताड़ित करने के लिए उकसाया था।
इसके बाद राधे मां के खिलाफ शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया। एक-एक करके उनपर आपत्तिजनक व्यवहार करने, एयरपोर्ट और फ्लाइट में त्रिशूल ले जाने जैसे आरोप लगे और शिकायतें दर्ज़ की गयीं।
14 अगस्त को ही राधे मां को हाईकोर्ट से राहत मिल गयी थी और 15 दिन तक गिरफ्तारी से सुरक्षा भी मिल गयी। कोर्ट ने राधे मां को हर बुधवार को कांदीवली पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए हाज़िर होने का आदेश दिया।
खुद को मां दुर्गा का अवतार कहलवाने वाली राधे माँ पर निक्की गुप्ता नाम की एक महिला ने आरोप लगाया था कि राधे मां ने उसके ससुरालवालों को उससे दहेज़ मांगने और दहेज़ के लिए उसे प्रताड़ित करने के लिए उकसाया था।
इसके बाद राधे मां के खिलाफ शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया। एक-एक करके उनपर आपत्तिजनक व्यवहार करने, एयरपोर्ट और फ्लाइट में त्रिशूल ले जाने जैसे आरोप लगे और शिकायतें दर्ज़ की गयीं।