विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2016

500 और 1000 के नोट बंद : ऐसे सवाल जिनका कोई जवाब नहीं

500 और 1000 के नोट बंद : ऐसे सवाल जिनका कोई जवाब नहीं
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया है और लोगों को समझाने की कोशिश भी की है कि आप किस तरह से इन नोटों को बदलवा सकते हैं, लेकिन कुछ सवाल ऐसे भी हैं जिनका कोई जवाब नहीं है.

(500-1000 के नोट अब महज कागज के टुकड़े, 30 दिसंबर तक जमा करा दें : पीएम मोदी)

दो दिन बाद देव उठनी ग्यारस है, यानी शादी-ब्याह के लिए यह दिन सबसे शुभ माना जाता है. देशभर में इस दिन हजारों शादियां होंगी. लोगों ने हलवाइयों, टेंट आदि वालों के लिए कैश निकालकर रखा होगा. अब वह क्या करेंगे. अगर बैंक भी जाएंगे तो एक दिन में केवल 4000 रुपए ही मिलेंगे. ऐसे में उन्हें काफी असुविधा होगी.

यही नहीं छोटे उद्योग धंधे और फैक्ट्री वाले लोगों ने भी कर्मचारियों की सैलरी के लिए रुपए निकाल रखे हैं.वे भी एक साथ नहीं बदलवा सकेंगे, तो वह समय पर सैलरी नहीं दे पाएंगे. जो मजदूर इसी सैलरी पर निर्भर होंगे. उनके सामने तो आपात स्थिति खड़ी हो जाएगी.

सबसे बड़ा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ेगा. उनके सामने तो खाने-पीने का संकट खड़ा हो जाएगा.

(38 साल बाद फिर बंद हुए बड़े नोट, तब भी एक गुजराती ही पीएम थे...)


(500, 1000 के नोट पर बॉलीवुड : अनुपम बोले- एक लुहार की तो बिग बी ने बताया- पिंक इफेक्ट)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, 500 रुपये के नोट, 1000 रुपये के नोट, पांच सौ रुपये का नोट, नकली नोट, Rupee 500 Note, Rupee 1000 Note, RBI, 500 नोट, 1000 रुपए, 500 रुपए