विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2011

समूचे उत्तर भारत में भूकम्प के झटके, नुकसान नहीं

New Delhi: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों समेत समूचे उत्तर भारत में सोमवार शाम को भूकम्प आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 थी। भूकम्प का केन्द्र भारत-नेपाल सीमा पर बताया गया है, जिससे दिल्ली में झटके हल्के महसूस किए गए। दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों से मिली शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक भूकम्प कमज़ोर नहीं था, और उससे फर्नीचर हिलता हुआ महसूस किया गया। भारतीय भूकम्प निगरानी नेटवर्क के मुताबिक भूकम्प शाम 5:02 बजे आया, और उसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।चण्डीगढ़ और आस-पास के शहरों में भी भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसे मध्यम दर्जे का भूकम्प बताया। पंजाब तथा हरियाणा से किसी तरह नुकसान की खबर नहीं मिली है। कुछ क्षेत्रों में हालांकि भूकम्प के कारण लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Earthquake, भूकंप, दिल्ली, उत्तर भारत, उत्तराखंड, रिक्टर स्केल