
हॉल में बैठे लोग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
फिल्म थिएटर शृंखला PVR लिमिटेड ने छोटे शहरों में कारोबार का विस्तार करने की रणनीति के तहत अगले दो-तीन साल में ‘PVR टाकीज’ के तहत कम लागत वाले 150 स्क्रीन खोलने की योजना बनाई है।
नई प्रौद्योगिकी ‘डोल्बी एटमॉस’ के लिए डोल्बी लैबोरेटरीज के साथ आज गठबंधन करने वाली कंपनी विस्तार के लिए नए स्क्रीन खोलने पर ध्यान दे रही है और उसे निकट भविष्य में फिल्म प्रदर्शन उद्योग में अधिग्रहण की संभावना नहीं दिखती।
PVR लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने बताया, ‘‘हमें टियर-2 व टियर-3 शहरों में कम लागत वाली स्क्रीन में अच्छी संभावना नजर आती है। हम अगले दो-तीन साल में इस तरह के 150 स्क्रीन खोलेंगे।’’
वर्तमान में, कंपनी ‘PVR टाकीज’ ब्रांड के तहत 80 स्क्रीन का परिचालन करती है। इसके अलावा कंपनी के दो अन्य ब्रांड PVR सिनेमाज और PVR प्रीमियम हैं। कुल मिलाकर, भारत के 43 शहरों में कंपनी के 474 स्क्रीन परिचालन में हैं।
नई प्रौद्योगिकी ‘डोल्बी एटमॉस’ के लिए डोल्बी लैबोरेटरीज के साथ आज गठबंधन करने वाली कंपनी विस्तार के लिए नए स्क्रीन खोलने पर ध्यान दे रही है और उसे निकट भविष्य में फिल्म प्रदर्शन उद्योग में अधिग्रहण की संभावना नहीं दिखती।
PVR लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने बताया, ‘‘हमें टियर-2 व टियर-3 शहरों में कम लागत वाली स्क्रीन में अच्छी संभावना नजर आती है। हम अगले दो-तीन साल में इस तरह के 150 स्क्रीन खोलेंगे।’’
वर्तमान में, कंपनी ‘PVR टाकीज’ ब्रांड के तहत 80 स्क्रीन का परिचालन करती है। इसके अलावा कंपनी के दो अन्य ब्रांड PVR सिनेमाज और PVR प्रीमियम हैं। कुल मिलाकर, भारत के 43 शहरों में कंपनी के 474 स्क्रीन परिचालन में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं