विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

पंजाब में आरएसएस नेता पर जानलेवा हमले के बाद केंद्र ने अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां भेजीं

पंजाब में आरएसएस नेता पर जानलेवा हमले के बाद केंद्र ने अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां भेजीं
चंडीगढ़: पंजाब में आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा पर जानलेवा हमले के बाद केंद्र ने सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की 15 कंपनियां पंजाब भेजी हैं. सुरक्षा बल की ये कंपनियां ऐसे ही और हमलों की आशंका को देखते हुए भेजी गई हैं। इससे साथ ही बीएसएफ़ और रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें कई ज़िलों में भेजी गई हैं.

जालंधर, अमृतसर, लुधियाना में RAF की दो-दो और पटियाला, होशियारपुर, फ़िरोज़पुर में एक-एक कंपनी तैनात की गई है. पठानकोट, गुरदासपुर, फगवाड़ा, नवांशहर, मोहाली, पटियाला में BSF की एक-एक कंपनी तैनात की गई हैं.

संघ नेता के परिजनों ने बताया कि गगनेजा की बेटी उनके घर आने वाली थी. इसलिए वह पत्नी के साथ फल खरीदने ज्योति चौक गए थे. कार मखदूमपुरा मोहल्ले के आसपास पार्क की थी. फल खरीदकर वापस आ रहे थे. पत्नी सुदेश सड़क किनारे खड़ी हो गयीं. वह कार लाने चले गए और इसी बीच उन पर हमला हो गया.

मखूदमपुरा में रहने वाले प्रमोद कनौजिया और पड़ोसी रवि की मदद से राहगीर गगनेजा को पास के एक अस्पताल में ले गए. इसके बाद सबसे पहले मनोरंजन कालिया को इसकी सूचना मिली जिन्होंने पुलिस आयुक्त को सूचित किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरएसएस, जगदीश गगनेजा, RSS, Jagdish Gagneja, Punjab, पंजाब