पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 70 साल बाद पहुंचे अपने इस कॉलेज में

मनमोहन सिंह अमृतसर के हिंदू कॉलेज पहुंचे, सन 1948 में बीए-ऑनर्स अर्थशास्त्र में प्रथम वर्ष के छात्र थे

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 70 साल बाद पहुंचे अपने इस कॉलेज में

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमृतसर के हिंदू कॉलेज का दौरा किया.

खास बातें

  • पूर्व प्रधानमंत्री ने छात्र जीवन को याद किया
  • कहा- आज मैं जो हूं, मुझे इसी कॉलेज ने बनाया
  • कॉलेज में छात्र जीवन के अनुभव साझा किए
अमृतसर:

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 70 साल बाद शनिवार को हिंदू कॉलेज गए. इसी कॉलेज में उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की थी.

मनमोहन सिंह ने उपस्थित छात्रों और अध्यापकों को संबोधित किया और कॉलेज में छात्र के तौर पर अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा, ‘‘ आज मैं जो हूं, मुझे इसी कॉलेज ने बनाया. आज मैं 70 साल के अंतराल के बाद यहां आया हूं और कॉलेज में रहने के दौरान मेरे जीवन के खुशनुमा पलों की मुझे याद आ रही है.’’

VIDEO : अर्थव्यवस्था की सुनहरी तस्वीर दिखाने की हद

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं सितंबर 1948 में प्रथम वर्ष के छात्र के तौर पर पवित्र शहर अमृतसर के इस कॉलेज में आया था.’’ उन्होंने यहां से अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई की थी. उन्होंने कहा, ‘‘कॉलेज की यादें 70 साल पहले की है. मैं आज जो हूं, वह हिंदू कॉलेज के विशिष्ठ अध्यापकों और संकाय के सदस्यों द्वारा मुझे दी गई शिक्षा के कारण हूं.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com