लुधियाना:
पंजाब पुलिस ने बिजली महकमे में अपनी नौकरी का इंतजार कर रहे लाइनमैनों की जमकर पिटाई की। यह लोग मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के एक कायर्क्रम के दौरान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। घटना संगरूर और लुधियाना के बीच छार कस्बे की है जहां मुख्यमंत्री एक कायर्क्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। बादल जैसे ही मंच पर पहुंचे पंडाल में मौजूद इन युवकों ने सरकार के खिलाफ़ नारे लगाने शुरू कर दिए। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने इन युवकों पर लाठीचार्ज किया जिसमें कई लोगों को चोटें आई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं