पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है. इस बीच चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के तीन ओर पार्षद व कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है. आप में शामिल होने वाले पार्षदों में मनदीप आहूजा , प्रियंका शर्मा और गुरजीत कौर शामिल हैं. बता दें कि कल ही अमृतसर के मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी.
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब चुनाव को लेकर कांग्रेस को घेरते रहे हैं. केजरीवाल ने हाल ही में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस ने 5 साल में पंजाब का माहौल खराब कर दिया है, हम जनता को आश्वासन देते हैं, AAP की सरकार शांति और भाईचारा कायम करेगी. बता दें कि पंजाब में विधानसभा की 117 सीटें हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनी थी.
ये भी देखें-यूपी बिहार के लोगों को लेकर CM चन्नी की टिप्पणी, AAP और BJP ने किया हमला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं