पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में गरीबों के लिए कोविड-19 के नि:शुल्क टीकाकरण की मांग की.मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को कोविशील्ड टीके की 2,04,500 खुराकें मिल गयी है और उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए इसे उपलब्ध करवाने पर प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया. एक बयान में कहा गया कि सिंह ने मोदी से गरीबों को नि:शुल्क टीका मुहैया कराने पर विचार करने तथा संक्रमण के आगे प्रसार पर रोक भी सुनिश्चित करने को कहा ताकि और आर्थिक गतिविधियां बहाल हो सकें.
स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के अलावा बाकी आबादी को संभवत: मुफ्त टीका उपलब्ध नहीं करवाने संबंधी कुछ खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने पत्र में कहा कि कोविड-19 के कारण राज्य के लोगों को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है. महामारी के कारण राज्य में आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ा और उस झटके से अभी तक अर्थव्यवस्था उबर नहीं पायी है. उन्होंने कहा, ‘‘समाज के गरीब तबके के लिए टीकाकरण का खर्च वहन कर पाना मुश्किल होगा.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी के कारण राज्य के खजाने पर भारी असर पड़ा है. सिंह ने पत्र में लिखा है कि उनकी सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया है कि राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) में राज्य की संचित राशि का इस्तेमाल कोविड से निपटने में करने की इजाजत दी जाए. मुख्यमंत्री मोहाली से पंजाब में टीकाकरण की शुरुआत करेंगे. पहले चरण में कुल 59 टीकाकरण केंद्र होंगे.
VIDEO: Covid-19 Vaccination: टीकाकरण आज से, किसे नहीं लगवाना चाहिए कोरोना का टीका, जान लें जरूरी बातें | एनडीटीवी सेहत वेहत चैनल को लाइक और सबस्क्राइब करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं