विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2022

पंजाब के सीएम भगवंत मान की शिक्षा क्षेत्र में बड़ी घोषणा, प्राइवेट स्कूलों के फीस बढ़ाने पर लगाई पाबंदी

सीएम भगवंत मान ने कहा कि निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर पाबंदी लगाई जा रही है. इसके अलावा कोई भी स्कूल किसी खास दुकान से बुक और ड्रेस खरीदने के लिए नहीं बोलेगा.

पंजाब के सीएम भगवंत मान की शिक्षा क्षेत्र में बड़ी घोषणा, प्राइवेट स्कूलों के फीस बढ़ाने पर लगाई पाबंदी
इससे पहले उन्होंने पंजाब में घर-घर राशन पहुंचाने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने का ऐलान किया था.
चंडीगढ़:

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. वह राज्य के लोगों के लिए एक के बाद एक बड़ी घोषणा कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को उन्होंने शिक्षा क्षेत्र के लिए दो अहम फैसले लेने का ऐलान किया है. जिससे पंजाब के अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी. दरअसल, एक वीडियो जारी करते हुए सीएम मान ने कहा कि निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर पाबंदी लगाई जा रही है. स्कूलों को इस सत्र में होने वाले एडमिशन में फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोई भी स्कूल किसी खास दुकान से बुक और ड्रेस खरीदने के लिए नहीं बोलेगा. जिसके चलते माता-पिता अपनी सहूलियत के हिसाब से किताब-ड्रेस खरीद सकेंगे.

इससे पहले उन्होंने सोमवार को पंजाब में घर-घर राशन पहुंचाने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने का ऐलान किया था. जिसमें अधिकारी लोगों को फोन कर के समय मांगेंगे और फिर उनके घरों तक राशन पहुचाएंगे. इसके साथ ही पंजाब में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का भी ऐलान आम आदमी पार्टी की सरकार कर चुकी है.

विधायकों की पेंशन पर भी लिया था फैसला

बता दें कि पंजाब सरकार ने विधायकों को वन टर्म पेंशन देने का फैसला किया है. इसके तहत विधायकों के पेंशन फार्मूले में बदलाव होगा. अब तक पंजाब में व्यवस्था यह थी कि जितनी बार कोई विधायक बनता था, उतनी बार उसकी पेंशन पक्की हो जाती थी लेकिन अब कोई भी व्यक्ति कितनी बार भी विधायक बना हो लेकिन उसको पेंशन केवल एक बार विधायक बनने वाली ही मिलेगी. 

यह भी पढ़ें:
"चंडीगढ़ पर जायज़ दावे को लेकर सख्ती से लड़ेगा पंजाब": अमित शाह के बयान पर पंजाब के सीएम भगवंत मान
पंजाब की भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, घर-घर राशन पहुंचाने के लिए शुरू होगी डोर स्टेप डिलीवरी
“दिल्ली में बीजेपी ने घरों तक राशन पहुंचाने से रोका”: पंजाब में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी के ऐलान पर बोले केजरीवाल

Delhi से पहले Punjab में लागू होगी राशन की Doorstep Delivery योजना, Bhagwant Mann ने की घोषणा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com