विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2022

पंजाब चुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में गुलाम नबी आजाद और मनीष तिवारी का नाम नहीं

Punjab Elections 2022: हालांकि, जी-23 के कुछ अन्य सदस्य जैसे आनंद शर्मा और भूपिंदर सिंह हुड्डा पंजाब के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल हैं, जिन्होंने पहले कांग्रेस के खिलाफ बगावत की थी.

पंजाब चुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में गुलाम नबी आजाद और मनीष तिवारी का नाम नहीं
Punjab Polls: पंजाब में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद और मनीष तिवारी को शामिल नहीं किया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) के लिए कांग्रेस (Congress) नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) और राज्य से लोकसभा सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) का नाम पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं किया गया है. कांग्रेस ने पंजाब के लिए 30 'स्टार प्रचारकों' की एक सूची जारी की है, जिसमें सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी का नाम शामिल है.

आजाद और तिवारी G-23 के प्रमुख सदस्यों में शामिल रहे हैं, जिन्होंने पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखकर पार्टी में आमूल-चूल बदलाव की मांग की थी. ये लोग पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाते रहे हैं. गुलाम नबी आजाद को हाल ही में भारत सरकार ने पद्म भूषण अलंकरण से सम्मानित किया है. 

हालांकि, जी-23 के कुछ अन्य सदस्य जैसे आनंद शर्मा और भूपिंदर सिंह हुड्डा पंजाब के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल हैं, जिन्होंने पहले कांग्रेस के खिलाफ बगावत की थी.

''यदि आपने ईमानदार, नैतिकता से भरा बंदा नहीं दिया तो..'' : सीएम प्रत्‍याशी पर नवजोत सिद्धू ने दिए संकेत

मनीष तिवारी पंजाब से अकेले हिंदू सांसद हैं. बावजूद उनका नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, पंजाब से दूसरे सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में प्रियंका गांधी वाड्रा, हरीश चौधरी, पीसीसी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, अंबिका सोनी और पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार भी शामिल हैं.

दलित मुख्यमंत्री सहन नहीं हो रहा बीजेपी को, पंजाब से बदला ले रहे पीएम: कांग्रेस

मनीष तिवारी ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि अगर यह दूसरी तरफ से होता तो मुझे सुखद आश्चर्य होता. ऐसा किए जाने की वजह भी अब गुप्त नहीं रही है.

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ के अलावा प्रताप सिंह बाजवा, अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला का नाम शामिल है. इनके अलावा हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा, पार्टी नेता राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन, डिसूजा, बीवी श्रीनिवास, इमरान प्रतापगढ़ी, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, अमृता धवन, रमिंदर आवला और तजेंदर सिंह बिट्टू का भी नाम 30 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.

वीडियो: पंजाब : क्या आप खुद को CM उम्मीदवार के तौर पर देखते हैं? सिद्धू ने दिया ये जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com