पुणे:
पुणे के सहकार नगर इलाके में तलजाई हिल के निकट एक पांच-मंजिला रिहायशी इमारत के ढह जाने से छह लोगों के मारे जाने की ख़बर है, और कई लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है, जबकि तीन लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है।
बताया गया है कि इमारत का एक हिस्सा अब भी निर्माणाधीन था, जबकि बन चुके हिस्से को किराये पर रहने के लिए उठाया जा चुका था। मौके पर राहत और बचाव कार्यों के लिए फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार यह अवैध इमारत थी। इस इमारत को तमाम सरकारी विभागों से अभी मंजूरी नहीं मिली थी।
बताया गया है कि इमारत का एक हिस्सा अब भी निर्माणाधीन था, जबकि बन चुके हिस्से को किराये पर रहने के लिए उठाया जा चुका था। मौके पर राहत और बचाव कार्यों के लिए फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार यह अवैध इमारत थी। इस इमारत को तमाम सरकारी विभागों से अभी मंजूरी नहीं मिली थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Pune Building Collapse, Sehkar Nagar Building Collapse, पुणे में इमारत गिरी, सहकार नगर में इमारत गिरी