पुणे:
पुणे के नजदीक मावल में प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि वे नजदीकी पावना बांध से पानी की पाइपलाइन बिछाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। पुणे के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप कार्णिक ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पुलिस पर हमला किया और मुंबई-पुणे राजमार्ग पर यातयात को बाधित कर दिया जिसके कारण पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पिंपरी चिंचवाड़ की एक औद्योगिक टाउनशिप के लिये भूमि अधिग्रहण एवं परियोजना की खातिर पाइपालन बिछाए जाने पर किसान आपत्ति जता रहे थे। कार्णिक ने कहा कि किसान जब आंसू गैस के गोले और रबर की गोली चलाने से नियंत्रण में नहीं आये तो उन पर गोलीबारी करनी पड़ी। पाइपलाइन परियोजना के आसपास के ग्रामीणों ने अपनी मांग के समर्थन में आज बंद रखा। बहरहाल महाराष्ट्र विधानसभा और विधान परिषद् की बैठक को गोलीबारी के मुद्दे पर आज के लिये स्थगित कर दिया गया।