विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2011

पुडुचेरी में थमा चुनाव प्रचार, 13 को मतदान

पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 13 अप्रैल को होने वाले चुनाव के मद्देनजर चल रहा चुनाव प्रचार अभियान समाप्त हो गया। प्रचार खत्म होने के अंतिम समय तक कांग्रेस नेतृत्व वाले मोर्चे और अन्नाद्रमुक-एआईएनआरसी मोर्चे ने मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बुधवार को होनेवाले इस चुनाव में कुल आठ लाख से ज्यादा मतदाता 30 सदस्यीय विधानसभा के सदस्यों का चुनाव करेंगे। कांग्रेस नेतृत्व वाले खेमे से कांग्रेस ने जहां अपने 17 प्रत्याशियों को खड़ा किया है वहीं मुख्य सहयोगी दल द्रमुक 10 सदस्यों के साथ मैदान में हैं। इसके अलावा पीएमके दो और विदुथलाई चिरूथाइगल काची एक सीट पर लड़ रही है। विपक्षी खेमे से पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगासामी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस 17 सीटों के साथ मैदान में है जबकि अन्नाद्रमुक के 10 प्रत्याशी खड़े हैं। इसके अलावा भाकपा, माकपा और डीएमडीके ने एक-एक सीटों के लिए प्रत्याशियों को खड़ा किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुडुचेरी, चुनाव प्रचार, अभियान