विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

इशरत जहां मामले में दायर RTI याचिका पर गृह मंत्रालय ने कहा, साबित करें कि आप भारतीय हैं

इशरत जहां मामले में दायर RTI याचिका पर गृह मंत्रालय ने कहा, साबित करें कि आप भारतीय हैं
इशरत और तीन अन्य लोग 2004 में गुजरात में कथित फर्जी मुठभेड़ में मारे गए थे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एक असामान्य घटना में गृह मंत्रालय ने इशरत जहां कथित फर्जी मुठभेड़ मामले से जुड़ी गुमशुदा फाइलों से संबंधित मामले को देखने वाली एक सदस्यीय समिति का ब्यौरा जाहिर करने से पहले एक आरटीआई याचिकाकर्ता से यह साबित करने को कहा है कि वह भारतीय है।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बीके प्रसाद जांच समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं। मंत्रालय में दायर आरटीआई याचिका में समिति की ओर से पेश रिपोर्ट की प्रति के अलावा प्रसाद को दिए गए सेवा विस्तार से जुड़ी फाइल नोटिंग का ब्यौरा मांगा गया था।

RTI कानून के तहत बस भारतीय नागरिक ही मांग सकते हैं जानकारी
गृह मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा, 'इस संबंध में यह आग्रह किया जाता है कि आप कृपया अपनी भारतीय नागरिकता का सबूत प्रदान करें।' सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत केवल भारतीय नागरिक ही सूचना मांग सकता है।

इस पारदर्शिता कानून के तहत आमतौर पर आवेदन करने के लिए नागरिकता के सबूत की जरूरत नहीं पड़ती है। असामान्य मामलों में एक जन संपर्क अधिकारी नागरिकता का सबूत मांग सकता है अगर उसे आवेदन करने वाले की नागरिकता को लेकर कोई शक हो।

आरटीआई कार्यकर्ता अजय दूबे ने कहा, 'यह सरकार की ओर से सूचना के निर्वाध प्रवाह और पारदर्शिता का मार्ग अवरुद्ध करने का तरीका है। भारतीय नागरिकता का सबूत मांगने को हतोत्साहित किए जाने की जरूरत है। ऐसा लगता है कि गृह मंत्रालय सूचना देने में देरी करना चाहता है।'

जांच समिति की अध्यक्षता करने वाले प्रसाद तमिलनाडु कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्हें 31 मई को रिटायर्ड होना था। उन्हें दो महीने का सेवा विस्तार दिया गया है जो 31 जुलाई तक है।

इशरत केस के गुम फाइलों की जांच कर रहे हैं प्रसाद
गौरतलब है कि इस साल मार्च में संसद में हंगामे के बाद गृह मंत्रालय ने प्रसाद से गुमशुदा फाइलों से जुड़े पूरे मामले की जांच करने को कहा था। साल 2004 में 19 वर्षीय इशरत जहां और तीन अन्य लोग गुजरात में कथित फर्जी मुठभेड़ में मारे गए थे। गुजरात पुलिस ने तब कहा था कि मारे गए लोग लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी हैं और तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने गुजरात आए थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांच समिति को हाल ही में तत्कालीन गृह सचिव जीके पिल्लै द्वारा उस समय के अटॉर्नी जनरल दिवंगत जी ई वाहनवती को लिखे पत्र की प्रति गृह मंत्रालय के एक कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क से मिली थी।

गृह मंत्रालय से गायब कागजातों में एक शपथपत्र भी शामिल है, जिसे गुजरात हाईकोर्ट में 2009 में पेश किया गया था। इसमें दूसरे हलफनामे का मसौदा भी शामिल है, जिसमें बदलाव हुआ था। पिल्लै की ओर से वाहनवती को लिखे दो पत्र और मसौदा हलफनामा का अभी तक पता नहीं चला है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इशरत जहां केस, आरटीआई, गृह मंत्रालय, Ishrat Jahan Case, RTI, Home Ministry