विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2014

जीतन मांझी के बयानों से पार्टी, समाज को नुकसान : जेडीयू महासचिव

जीतन मांझी के बयानों से पार्टी, समाज को नुकसान : जेडीयू महासचिव
जीतनराम मांझी का फाइल फोटो
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पिछले कुछ दिनों से अपने विवादास्पद बयानों को लेकर आलोचना झेल रहे हैं। अब उनकी ही पार्टी, जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेताओं ने उनके बयानों पर सख्त ऐतराज जताया है।

पार्टी महासचिव केसी त्यागी ने गुरुवार को कहा कि मांझी के विवादास्पद बयानों से पार्टी और समाज दोनों को नुकसान हो रहा है।

त्यागी ने पटना में पत्रकारों से कहा कि पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने मुख्यमंत्री को आगाह किया है कि उन बयानों से बचने की कोशिश करें, जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं को निराश होना पड़ता है।  

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयानों से पार्टी की छवि खराब हो रही है। ऐसे विवादास्पद बयानों से शरद यादव भी नाराज चल रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि मुख्यमंत्री पार्टी की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को मांझी ने पटना में 'विश्व शौचालय दिवस' के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि बिहार के सात सांसद (सातभैया) केन्द्र में मंत्री बनाए गए हैं। इन सभी मंत्रियों से उन्होंने बिहार के विकास में मदद करने का निवेदन किया है। अगर ये सातभैया बिहार के विकास में मदद नहीं करते, तो उन्हें राज्य में घुसने नहीं देंगे। वे सभी दिल्ली में ही रहें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, जीतन मांझी, जेडीयू, जेडीयू महासचिव, Bihar, Jitan Ram Manjhi, JDU, KC Tyagi