विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2015

झुग्गियां तोड़े जाने को लेकर अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन

झुग्गियां तोड़े जाने को लेकर अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
गाजियाबाद:

दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में शनिवार को कुछ झुग्गियां तोड़े जाने के खिलाफ आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कौशांबी स्थित घर के बाहर लोगों के एक समूह ने प्रदर्शन किया।

दिल्ली के शाहदरा में घुग्गी पहलवान क्षेत्र के नजदीक छोटा नगर में शनिवार को आठ झुग्गियां ठीक उस समय तोड़ी गईं, जब केजरीवाल रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे।

मुख्यमंत्री आवास के बाहर रविवार सुबह प्रदर्शन कर रहे लगभग 40 लोगों में शामिल विद्यावती ने कहा, "अधिकारियों की बर्बरता देखिए। उन्होंने न केवल हमारे मकानों को तोड़ा, बल्कि हमें गालियां भी दीं। महिला कांस्टेबलों ने हमसे दुर्व्यवहार किया और यहां तक कि छोटे बच्चों को भी नहीं बख्शा।"

स्थानीय पुलिस ने हालांकि कहा कि ये लोग सरकारी जमीन पर झुग्गियां बनाने की कोशिश कर रहे थे और पुलिसकर्मियों ने सूचना मिलने पर उन्हें ऐसा करने से रोका। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, असल में, पुलिस खुद किसी अवैध निर्माण को नहीं तोड़ती। यह जमीन का मालिकाना हक रखने वाली एजेंसी का काम है। घटना के समय कथित तौर पर कई लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने 'आप' के स्थानीय आप विधायक राम निवास गोयल के साथ भी धक्कामुक्की की।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, अभियान से एक दिन पहले कुछ पुलिसकर्मी गोयल से मिले थे। हमें यकीन था कि वे हमारे पक्ष में आवाज उठाएंगे, लेकिन अगले दिन हमारी झुग्गियां तोड़ दी गईं। सूत्रों के मुताबिक घटना के बारे में पार्टी के स्वयंसेवियों ने भी मुख्यमंत्री को सूचित किया, जिन्होंने स्थानीय विधायक से मामले को देखने को कहा। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हो गया।

गोयल ने कहा, ये झुग्गियां चुनावों से महज एक दिन पहले बनी थीं। स्थानीय लोगों ने मुझसे शिकायत की थी और पुलिस को भी 13 फरवरी को अवगत कराया गया था। पुलिस वहां एसीपी और एसएचओ के साथ पहुंची तथा मैंने तोड़फोड़ रोकने की कोशिश की। उन्होंने कहा, पुलिस ने शनिवार को जब इन लोगों को पकड़ लिया, तो मैंने इनकी रिहाई सुनिश्चित कराई और उनसे शाम चार बजे मिलने को कहा। वे वापस नहीं आए और इसकी जगह आज केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन करने पहुंच गए।

केजरीवाल ने चुनाव से पहले वादा किया था कि शहर से एक भी झुग्गी नहीं हटने दी जाएगी और पांच साल में यथास्थान पर उन्हें पुनर्वास उपलब्ध कराया जा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम, आम आदमी पार्टी, आप सरकार, झुग्गी, Arvind Kejriwal, Delhi CM, AAP Government, Delhi Slum