New Delhi:
पेट्रोल की बढ़ी कीमतों का विरोध करने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। बीजेपी आज जंतर-मंतर पर पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में धरना देगी। इसके साथ ही पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आज उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी बीजेपी कार्यकर्ता धरना देंगे। गौरतलब है कि सरकार ने तेल कंपनियों की ओर से पड़ रहे दबाव और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई गिरावट के बाद पट्रोल के दाम 3 रुपये 14 पैसे तक बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल की कीमत बढ़ाए जाने के खिलाफ बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने राजधानी दिल्ली के प्रीत विहार पेट्रोल पंप पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चक्का जाम भी किया। इस प्रदर्शन के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश सचिव कुलजीत चहल को रास्ता जाम करने के कारण हिरासत में ले लिया गया। जैसे ही लोगों को पेट्रोल के दाम 3 रु 14 पैसे आधी रात से बढ़ने की खबर मिली, लोग अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भराने के लिए पेट्रोल पंप की ओर निकल पड़े।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पेट्रोल, कीमत वृद्धि, विरोध प्रदर्शन