विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2014

पूर्वोत्तर कर्मियों के खिलाफ अहमदाबाद होटल का फरमान : गृह मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए

पूर्वोत्तर कर्मियों के खिलाफ अहमदाबाद होटल का फरमान : गृह मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

गृह मंत्रालय ने आज इन आरोपों की जांच के आदेश दिए कि अहमदाबाद के एक होटल ने पूर्वोत्तर के राज्यों से आने वाले अपने कर्मियों से कहा था कि वे चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की हाल की अहमदाबाद यात्रा के दौरान होटल नहीं आएं।

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने खुफिया ब्यूरो से कहा कि ऐसे आदेश की सच्चाई का पता चलाए और अगर ऐसे आदेश दिए गए हैं तो किसने दिए और क्यों दिए?

ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि अहमदाबाद के एक मॉल में पूर्वोत्तर के राज्यों से आने वाले अपने कर्मियों से कहा गया कि चीनी राष्ट्रपति के अहमदाबाद आगमन वाले दिन वे ड्यूटी पर नहीं आएं। आईबी से कहा गया है कि दोनों ही घटनाओं के आरोपों की जांच के बाद वह अपनी रिपोर्ट कल तक भेज दे।

पिछले हफ्ते इन रिपोटरें पर नाराजगी जताते हुए असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोइ ने कहा था, 'यह पूर्वोत्तर का अपमान है। उन्होंने हमपर शक जताया कि हम राष्ट्रभक्त नहीं हैं। क्या हम भारत के नागरिक नहीं है? यह क्षेत्र के लिए अच्छा नहीं है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गृह मंत्रालय, अहमदाबाद, शी चिनफिंग, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, पूर्वोत्तर के कर्मचारियों के खिलाफ फरमान, Home Ministry, Ahmedabad, Xi Jinping, Chinese President Xi Jinping
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com