दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग करने पहुंचे प्रियंका गांधी के बेटे रेहान ने कहा- पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर स्टूडेंट्स को सब्सिडी मिलनी चाहिए

दिल्ली चुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने अपने परिवार सहित मतदान किया.

खास बातें

  • दिल्ली चुनाव के लिए आज मतदान
  • मतदान में वीवीआईपी हस्तियों ने लिया हिस्सा
  • प्रियंका गांधी ने परिवार सहित किया मतदान
नई दिल्ली:

दिल्ली चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. मतदान प्रक्रिया में न सिर्फ आम लोग बल्कि खास लोग भी जमकर हिस्सा ले रहे हैं. दिल्ली चुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने अपने परिवार सहित मतदान किया. मतदान के लिए पहुंचे प्रियंका गांधी के बेटे रेहान राजीव वाड्रा (Raihan Rajiv Vadra) ने कहा, "लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेकर बहुत अच्छा लगा. हर किसी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. हर किसी की सार्वजनिक यातायात तक पहुंच होनी चाहिए और इस पर स्टूडेंट्स को सब्सिडी मिलनी चाहिए" 

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए वोटिंग जारी है. 12 बजे तक 15.57 फीसदी मतदान रिकॉर्ड हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal), डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Harsh Vardhan), विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar), बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi), प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) सहित कई दिग्गज हस्तियां वोट दे चुकी हैं. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com