एनडीटीवी इंडिया के मैनेजिंग एडिटर रवीश कुमार को वर्ष 2019 के रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया. रवीश कुमार को ये सम्मान हिंदी टीवी पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए मिला है. यह अवॉर्ड मिलने के बाद चारों ओर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन के बाद अब रवीश कुमार को बधाई देने वालों में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नाम भी जुड़ गया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर एनडीटीवी के रवीश कुमार को बधाई दी.
मायावती ने रवीश कुमार को ट्विटर पर दी बधाई, बोलीं- उम्मीद है कि देश का मीडिया जगत...
प्रियंका गांधी ट्वीट किया: "सच कहने का साहस और आलोचना के विवेक की मशाल को जिंदा रखने वाले पत्रकार रवीश कुमार को रैमॉन मैग्सेसे पुरस्कार मिलने पर बधाई. मैं उनके धैर्य का आदर करती हूं." कांग्रेस महासचिव ने इस तरह रवीश कुमार को बधाई दी. प्रियंका गांधी से पहले अरविंद केजरीवाल अशोक गहलोत, महबूबा मुफ्ती, डेरेक ओब्रायन ने भी पत्रकारिता जगत में उनके योगदान को काफी सराहा और उन्हें बधाई दी.
राहुल गांधी ने भी रवीश कुमार को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'भारतीय पत्रकारिता के अपवाद रवीश कुमार को बधाई. मैं जानता हूं कि भारत और उसके संस्थानों पर हो रहे हमलों का मुकाबला करने के लिए उनके जैसे कई और खड़े होने को तैयार हैं.'
Congratulations to #RavishKumar for being a brave exception in Indian journalism. I know many more like him are waiting to stand up and fight this onslaught on India and it's institutions.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 2, 2019
वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, 'रवीश कुमार को रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार जीतने पर बहुत-बहुत बधाई. उनकी ईमानदार पत्रकारिता हाशिए के लोगों की आवाज है और वह सत्ता में बैठे लोगों के खिलाफ लड़ाई में राजनीतिक दबाव से कभी नहीं डरे.'
Many congratulations to Shri. @ravishndtv for winning Ramon Magsaysay award.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) August 2, 2019
His upright journalism has been the voice for marginalized &he never feared for political pressure in his fight against those in power.
Also, best regards to @ndtv for encouraging honest journalists. pic.twitter.com/wxUNzy5WJG
राष्ट्रीय जनता दल ने भी ट्वीट किया...
भक्ति करो तो पैसे
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 2, 2019
काम करो तो #रमन_मैग्सेसे
बता दें कि 'रैमॉन मैगसेसे' को एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है. बता दें कि रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार एशिया के व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया जाता है. यह पुरस्कार फिलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रैमॉन मैगसेसे की याद में दिया जाता है रवीश कुमार ऐसे छठे पत्रकार हैं जिनको यह पुरस्कार मिला है. इससे पहले अमिताभ चौधरी (1961), बीजी वर्गीज (1975), अरुण शौरी (1982), आरके लक्ष्मण (1984), पी. साईंनाथ (2007) को यह पुरस्कार मिल चुका है.
'रैमॉन मैगसेसे' पुरस्कार से सम्मानित रवीश कुमार पहले देखते थे NDTV में चिट्ठियों का काम, 10 बातें
रवीश कुमार के अलावा वर्ष 2019 रैमॉन मैगसेसे अवार्ड के चार अन्य विजेताओं में म्यांमार से को स्वे विन, थाईलैंड से अंगखाना नीलापजीत, फिलीपींस से रेमुंडो पुजांते कैयाब और दक्षिण कोरिया से किम जोंग हैं.
VIDEO: 'रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड' मिलने के बाद क्या बोले रवीश कुमार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं