विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2019

प्रियंका गांधी का सरकार पर तंज: पहले वो आप से वादा करेंगे फिर वो आपको 'फूल' कहेंगे

कांग्रेस पार्टी लगातार नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है.

प्रियंका गांधी का सरकार पर तंज: पहले वो आप से वादा करेंगे फिर वो आपको 'फूल' कहेंगे
प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला (फाइल फोटो)

कांग्रेस पार्टी लगातार नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा,  उन्होंने सरकार पर देश की जनता से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए अपने अपने ट्वीट में लिखा है कि क्रोनोलोजी समझिए आप,पहले वो आपसे दो करोड़ नौकरियां का वादा करेंगे, फिर वो सरकार बनाएंगे, फिर वो आपकी यूनिवर्सिटीज बर्बाद करेंगे, फिर वो देश का संविधान बर्बाद करेंगे, फिर आप प्रोटेस्ट करेंगे, फिर वो आपको “फूल” बोलेंगे.

वहीं महिला कांग्रेस की तरफ से भी ट्वीट कर सरकार के ऊपर हमला बोला गया है. ट्वीट में लिखा गया है पहले संसद में महामहिम NRC बताएंगे, फिर गृहमंत्री पेड पत्रकारों से NRC के बारे में बतायेंगे, फिर आएंगे, परिधान मंत्री बोलेंगे "NRC कुछ नही है, कोई डिटेंशन कैंप नहीं है" और हां, डीटेंसन कैंप बना ही नही! वो तो गुजरात मॉडल पर विकास हो रहा है असम में!

नागरिकता कानून के खिलाफ राजघाट पर धरना देगी कांग्रेस, प्रशांत किशोर ने किया था ये ट्वीट

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली की एक रैली में कहा था कि देश में एक भी  डिटेंशन कैंप  नहीं चल रही है. बाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खबरों का हवाला देकर प्रधानमंत्री के बयान को गलत बताया था. बता दें,  CAA को हटाने की मांग को लेकर देश भर में विपक्षी दलों और लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली, असम और उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस ने दिल्ली के राजघाट पर सत्याग्रह किया था, जबकि बीजेपी ने भी देश भर मे नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली करने की घोषणा की थी 

VIDEO: प्रदर्शनों में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रहे राहुल-प्रियंका को पुलिस ने रोका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com