अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार अपने 100 दिनों का जश्न मना रही है जो कई औद्योगिक क्षेत्रों के लिए 'बर्बादी का जश्न' की तरह है. उन्होंने यह दावा भी किया कि हर जगह से नौकरियां जाने की खबरें आ रही हैं. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, भाजपा सरकार सौ दिन का जश्न मनाने जा रही है. लेकिन ऑटो, परिवहन , खनन क्षेत्रों को तो यह जश्न बर्बादी के जश्न जैसा लगेगा.'
उत्तर प्रदेश कांग्रेस में बड़े बदलाव की आहट!
उन्होंने कहा, 'हर सेक्टर से एक के बाद एक संयंत्र बंद होने और नौकरियां जाने की खबर आ रही हैं.' इससे पहले प्रियंका ने यूपी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, 'उत्तर प्रदेश के लोगों को योगी सरकार की ओर से जोर का 'झटका' लगा है. यूपी सरकार ने बिजली की दरों में 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में अधिकतम 60 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की कई है, वहीं, किसानों की बिजली 15 फ़ीसदी महंगी हो गई है.'
प्रियंका गांधी का हमला- वित्त मंत्री को 'राजनीति' से ऊपर उठकर सच बोलने की जरूरत...
इस फैसले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने NDTV की खबर को शेयर करते हुए कहा था कि पहले महंगे पेट्रोल-डीजल का बोझ और अब महंगी बिजली की मार, कैसी है ये सरकार.
VIDEO: उत्तर प्रदेश में 12 फीसदी महंगी हुई बिजली
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं