विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2020

कांग्रेस की चुटकी- भाई को मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं संजय राउत इसलिए...

पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाई को मंत्री नहीं बनाए जाने से उनके नाराज की होने की चर्चा है.

कांग्रेस की चुटकी- भाई को मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं संजय राउत इसलिए...
शिवसेना नेता संजय राउत. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला की कथित मुलाकातों से जुड़े शिवसेना नेता संजय राउत के दावे को 'कही-सुनी बात' करार दिया. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने शिवसेना नेता संजय राउत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाई को मंत्री नहीं बनाए जाने से उनके नाराज की होने की चर्चा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राउत स्पष्ट वक्ता हैं और उन्हें यह नहीं पता कि उन्होंने किस संदर्भ में यह बात कही है. चव्हाण ने कहा, 'उन्होंने किस संदर्भ में बयान दिया मुझे नहीं पता. उन्होंने बयान वापस लिया तो इस पर ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहूंगा.'

संजय राउत ने वापस लिया 'डॉन करीम लाला से मिलने आती थीं इंदिरा गांधी' वाला बयान, कहा- कांग्रेस के मित्रों को आहत...

कांग्रेस नेता ने दावा किया, 'वह चाहते थे कि उनके भाई साहब को मंत्री बनाया जाए. चर्चा है कि वह नाराज हैं.' चव्हाण ने कहा, 'वह हमेशा से स्पष्ट वक्ता रहे हैं. उनके पास (दावों का) ठोस सबूत नहीं होगा. उस वक्त कही सुनी-बातें होती थीं. जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड था तो उस वक्त ऐसी चर्चा होती है. यह सब अफवाहें हैं.'

कौन था करीम लाला? जिसपर दिए गए बयान को लेकर आमने-सामने आई शिवसेना और कांग्रेस

बता दें कि राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बुधवार को पुणे में एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया था कि 'इंदिरा गांधी करीम लाला से पायधोनी (दक्षिण मुंबई में) मुलाकात करती थीं.' राउत ने हालांकि गुरुवार को अपनी टिप्पणी वापस लेते हुए कहा, 'अगर किसी को लगता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी की छवि खराब हुई है या किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं इसे वापस लेता हूं.'

VIDEO: 'करीम लाला और इंदिरा गांधी की मुलाकात' वाले बयान पर संजय राउत ने दी सफाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com