दीवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने गुरुवार सुबह त्योहार की मुबारक दी और सुख व समृद्धि की कामना की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा: "दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए. Wishing everyone a very Happy Diwali."
दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 4, 2021
Wishing everyone a very Happy Diwali.
Diwali 2021: दिल से मनाइए दिवाली, गले मिलकर, परिजनों से आशीर्वाद लेकर आगे बढ़िए
सुरक्षित दीवाली मनाएं और पर्यावरण रक्षा में योगदान करें: कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीवाली की शुभकामनाएं देने के साथ साथ पर्यावरण की रक्षा में योगदान करने की भी अपील की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा: "दीपावली के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। दीपावली बुराई पर अच्छाई की और अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है। आइए, हम सब मिलकर, इस त्योहार को स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से मनाएं और पर्यावरण की रक्षा में योगदान करने का संकल्प लें।"
दीपावली के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। दीपावली बुराई पर अच्छाई की और अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है। आइए, हम सब मिलकर, इस त्योहार को स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से मनाएं और पर्यावरण की रक्षा में योगदान करने का संकल्प लें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 4, 2021
अमित शाह ने भी दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा: "सभी को "दीपावली" की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रकाश व खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई उर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करे."
सभी को "दीपावली" की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) November 4, 2021
प्रकाश व खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई उर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करे। pic.twitter.com/RwwXv3nB0A
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा बिना भेदभाव का है यह त्योहार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने दीवाली के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा कि यह त्याहार बिना भेदभाव के सबको रोशनी देता है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा: "दीपक का उजाला बिना किसी भेदभाव के सबको रौशनी देता है- यही दीपावली का संदेश है. अपनों के बीच दिवाली हो, सबके दिलों को जोड़ने वाली हो!"
दीपक का उजाला बिना किसी भेदभाव के सबको रौशनी देता है- यही दीपावली का संदेश है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 4, 2021
अपनों के बीच दिवाली हो,
सबके दिलों को जोड़ने वाली हो!#HappyDiwali pic.twitter.com/zQY4nncbwZ
हिंदू कैलेंडर में सबसे पवित्र महीना कार्तिक के 15वें दिन दीवाली मनाई जाती है और ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान राम (भगवान विष्णु का सातवां अवतार) 14 साल के लंबे वनवास से लौटे थे, जिस दौरान उन्होंने राक्षस राजा रावण के साथ युद्ध लड़ा व जीता था. भगवान राम के स्वागत के लिए प्रजा ने पूरे शहर को घी के दीपक जलाए थे. पूरी अयोध्या को रोशन कर दिया गया था.
इस दिन लोग अपने घरों को सजाते हैं, एक दूसरे को तोहफे देते हैं और पूजा करते हैं. "अंधेरे पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई, और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत" के उपलक्ष्य में यह त्योहार मनाया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं