विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की भूटान यात्रा पर रवाना

दूसरा कार्यकाल शुरू होने के बाद यह पहली विदेश यात्रा है. इससे पहले भी साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने विदेश यात्राओं की शुरुआत भूटान से की थी. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की भूटान यात्रा पर रवाना
पीएम मोदी दो दिन की भूटान यात्रा पर रवाना हुए हैं
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय भूटान यात्रा पर शनिवार को रवाना हो गए हैं. इस यात्रा के दौरान दोनों देश अपने मजबूत संबंधों को और आगे बढ़ांएगे. मोदी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि उनकी सरकार के मौजूदा कार्यकाल की शुरुआत में यह यात्रा दिखाती है कि भारत ‘‘अपने विश्वसनीय मित्र एवं पड़ोसी'' भूटान के साथ संबंधों को कितना महत्व देता है.    मोदी ने भरोसा जताया था कि उनकी भूटान यात्रा ‘‘मजबूत संबंधों को बढ़ावा देगी और हमारी महत्वपूर्ण दोस्ती को प्रोत्साहित करेगी तथा दोनों देशों के लोगों की प्रगति एवं समृद्ध भविष्य को और मजबूत करेगी.''

अमेरिकी अधिकारी का दावा, चीन ने गुपचुप तरीके से डोकलाम में फिर शुरू की गतिविधियां, भारत की तरफ से विरोध नहीं

आपको बता दें कि दूसरा कार्यकाल शुरू होने के बाद यह पहली विदेश यात्रा है. इससे पहले भी साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने विदेश यात्राओं की शुरुआत भूटान से की थी. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: