विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2013

दिल्ली में आप सरकार की प्रेस वार्ता का बहिष्कार

नई दिल्ली:

दिल्ली सचिवालय में प्रवेश की अनुमति न दिए जाने से नाराज पत्रकारों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की प्रेस वार्ता का बहिष्कार कर दिया। जैन स्वास्थ्य के मुद्दे पर संवाददाताओं को संबोधित करने वाले थे।

पत्रकारों को सचिवालय परिसर में प्रवेश की इजाजत न मिलने पर वे हैरान रह गए, जिसकी इजाजत सामान्यत: उन्हें दी जाती है। इसके साथ ही उनसे मीडिया कक्ष में इंतजार करने को कहा गया।

प्रेस वार्ता में जैन के ढाई घंटे देर से आने पर गुस्साए पत्रकारों, विशेषकर इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों ने कार्यक्रम के प्रसारण से इंकार कर दिया और सचिवालय भवन में पत्रकारों को अनुमति न देने की सरकारी कार्रवाई पर जैन से जवाब मांगा।

बाद में आप के वरिष्ठ नेता और शहरी विकास मंत्री मनीष सिसोदिया संवाददाताओं के पास आए और अनौपचारिक बातचीत की।

सिसोदिया ने संवाददाताओं को आश्वस्त किया कि सरकार ऐसा कोई काम नहीं करेगी, जिससे कार्यप्रणाली में पारदशिर्ता बाधित हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, सचिवालय में पत्रकार, प्रवेश पर रोक, Delhi Government, Entry Of Journalist To Secretariat