यह ख़बर 30 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली में आप सरकार की प्रेस वार्ता का बहिष्कार

नई दिल्ली:

दिल्ली सचिवालय में प्रवेश की अनुमति न दिए जाने से नाराज पत्रकारों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की प्रेस वार्ता का बहिष्कार कर दिया। जैन स्वास्थ्य के मुद्दे पर संवाददाताओं को संबोधित करने वाले थे।

पत्रकारों को सचिवालय परिसर में प्रवेश की इजाजत न मिलने पर वे हैरान रह गए, जिसकी इजाजत सामान्यत: उन्हें दी जाती है। इसके साथ ही उनसे मीडिया कक्ष में इंतजार करने को कहा गया।

प्रेस वार्ता में जैन के ढाई घंटे देर से आने पर गुस्साए पत्रकारों, विशेषकर इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों ने कार्यक्रम के प्रसारण से इंकार कर दिया और सचिवालय भवन में पत्रकारों को अनुमति न देने की सरकारी कार्रवाई पर जैन से जवाब मांगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बाद में आप के वरिष्ठ नेता और शहरी विकास मंत्री मनीष सिसोदिया संवाददाताओं के पास आए और अनौपचारिक बातचीत की।
 
सिसोदिया ने संवाददाताओं को आश्वस्त किया कि सरकार ऐसा कोई काम नहीं करेगी, जिससे कार्यप्रणाली में पारदशिर्ता बाधित हो।