पीएम मोदी के काबिल मंत्री की राष्ट्रपति कोविंद ने शपथ ग्रहण के दौरान ही कर दी 'खिंचाई'

पेट्रोलियम मंत्री के रूप में प्रधान के पास अभी तक स्वतंत्र प्रभार था. लेकिन पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना की सफलता और एलपीजी सब्सिडी पर उनके काम को देखते हुए उनको कैबिनेट मंत्री का दिया है.

पीएम मोदी के काबिल मंत्री की राष्ट्रपति कोविंद ने शपथ ग्रहण के दौरान ही कर दी 'खिंचाई'

धर्मेन्द्र प्रधान शपथ लेते हुए

खास बातें

  • राष्ट्रपति ने धर्मेन्द्र प्रधान को बीच में टोंका
  • एक शब्द गलत बोल बैठे थे प्रधान
  • स्वतंत्र प्रभार से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है उनको
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे काबिल मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथ ग्रहण के दौरान ही खिंचाई कर दी. पेट्रोलियम मंत्री के रूप में प्रधान के पास अभी तक स्वतंत्र प्रभार था. लेकिन पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना की सफलता और एलपीजी सब्सिडी पर उनके काम को देखते हुए उनको कैबिनेट मंत्री का दिया है.

पढ़ें :  मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में दिखी 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सरकार की खास तैयारी

आज जब वह शपथ ले रहे थे तो वह एक शब्द गलत बोल बैठे तो राष्ट्रपति ने तुरंत की टोक दिया और दोबारा उनसे वह शब्द बुलाया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ऐसा पहले भी एक बार कर चुके हैं. जब वह बिहार के राज्यपाल थे तो आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल शपथ के दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप को भी गलत शब्द के उच्चारण पर टोक दिया था. इससे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नाराज भी हो गए थे.

वीडियो : मोदी कैबिनेट के बदलाव में है एक संकेत 
राष्ट्रपति की आदत पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया देखी गई.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com