
फाइल फोटो
भुवनेश्वर:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ओडिशा की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर राजधानी वापस लौट रहे हैं, क्योंकि उनकी पत्नी शुभ्रा को तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुभ्रा पिछले कुछ समय से बीमार हैं और उन्हें दिल्ली के अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। वह फिलहाल निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
राष्ट्रपति दो दिन के ओडिशा दौरे पर थे और उन्हें कटक में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेना था। राष्ट्रपति ने आज सवेरे पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद रेत पर बेमिसाल कलाकृतियां उकेरने वाले कलाकार सुदर्शन पटनायक की रचनाएं देखने पुरी बीच गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुभ्रा पिछले कुछ समय से बीमार हैं और उन्हें दिल्ली के अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। वह फिलहाल निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
राष्ट्रपति दो दिन के ओडिशा दौरे पर थे और उन्हें कटक में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेना था। राष्ट्रपति ने आज सवेरे पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद रेत पर बेमिसाल कलाकृतियां उकेरने वाले कलाकार सुदर्शन पटनायक की रचनाएं देखने पुरी बीच गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, ओडिशा, शुभ्रा, आईसीयू, Pranab Mukerjee, President Pranab Mukerjee, Odisha, Subhra, ICU