विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2015

बीमार पत्नी को देखने आधी रात दिल्ली वापस लौटे राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी

बीमार पत्नी को देखने आधी रात दिल्ली वापस लौटे राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ओडिशा का अपना दौरा बीच में ही छोड़कर आज मध्य रात्रि के बाद राजधानी दिल्ली वापस लौट आए, क्योंकि उनकी पत्नी शुभ्रा को तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रपति यहां उतरने के बाद सीधे अपनी पत्नी को देखने कैंटोमेंट क्षेत्र स्थित 'आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्टिपल' गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुभ्रा पिछले कुछ समय से बीमार हैं और उन्हें अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रपति ओड़िशा के दो दिवसीय दौरे पर थे और उन्हें कटक में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेना था।

ओड़िशा दौरे पर राष्ट्रपति के साथ गईं उनकी बहन और एक अन्य रिश्तेदार भी उनके साथ वापस लौट आए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्टिपल, शुभ्रा मुखर्जी, ओडिशा दौरा, President Pranab Mukherjee, Army Research And Referral Hospital, Suvra Mukherjee, Orissa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com