फाइल फोटो
नई दिल्ली:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को भूटान के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए। पिछले 26 वर्षों में भारत के किसी राष्ट्रपति का यह पहला भूटान दौरा है।
मुखर्जी भूटान के राजा जिग्मे केशर नाग्येल वांगचुक के आमंत्रण पर भूटान का दौरा कर रहे हैं। इस दौरे पर राष्ट्रपति के साथ रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुख्तार अब्बास नकवी सहित चार सांसद भी रवाना हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदग्रहण करने के बाद इस साल जून में अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भूटान को चुना था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, भूटान दौरा, Pranab Mukherjee, President Pranab Mukherjee, Bhutan Visit