हमारी अनेकता में एकता देखकर हैरान रह जाते हैं दूसरे देश : राष्‍ट्रपति

हमारी अनेकता में एकता देखकर हैरान रह जाते हैं दूसरे देश : राष्‍ट्रपति

मथुरा:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार को मथुरा पहुंचे। उन्होंने चैतन्य महाप्रभु पंचशती महोत्सव में शिरकत की। इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि अनेकता में एकता ही हमारे देश की पहचान है। दूसरे देशों को इससे हैरानी होती है। हेलीपैड पर उप्र के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

कार्यक्रम के संयोजक और परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक पद्मनाभ गोस्वामी ने बताया कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव छटीकरा मार्ग स्थित हेलीपैड पर उतरे। इसके बाद वह परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com