नई दिल्ली:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महान पार्श्व गायक मन्ना डे के निधन पर शोक व्यक्त किया है। डे का गुरुवार तड़के बेंगलुरु के एक अस्पताल में निधन हो गया। 94 साल के डे लंबे समय से बीमार थे।
मुखर्जी ने मन्ना डे की बेटी सुमिता देब को सांत्वना देते हुए गुरुवार को कहा, मन्ना डे के गुजर जाने से राष्ट्र ने अपना एक महान पार्श्व गायक खो दिया। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी, असाधारण क्षमता और रचनात्मक प्रतिभा वाले गायक थे, जो अपनी मोहक आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देते थे। इस बहुमुखी गायक के गायन की अनूठी शैली हमेशा याद की जाएगी और उनके गीतों को हमेशा याद किया जाएगा। विभिन्न भाषाओं में गाए उनके मधुर गीत संगीत प्रेमियों को हमेशा मंत्रमुग्ध करते रहेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं