बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से चल रही तल्खियों के बीच प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. नागरिकता कानून (CAA) समेत कई मुद्दों पर प्रशांत किशोर सीएम नीतीश कुमार की आलोचना करते रहे हैं. एक दिन पहले जब नीतीश कुमार ने कहा कि अमित शाह के कहने पर उन्हें (प्रशांत किशोर) पार्टी में रखा था तो, इसे लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने उन्हें झूठा बता दिया था. प्रशांत किशोर के साथ-साथ जेडीयू ने पवन वर्मा को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. पवन वर्मा बीजेपी-जेडीयू के बीच हुए समझौते पर सवाल उठाए थे. इस बीच पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को धन्यवाद कहा. प्रशांत किशोर ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'आपका धन्यवाद नीतीश कुमार. मेरी शुभकामना है कि बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर 'बरकरार' रहने के लिए आपको मेरी शुभकामनाएं.'
Thank you @NitishKumar. My best wishes to you to retain the chair of Chief Minister of Bihar. God bless you.
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) January 29, 2020
वहीं, पवन वर्मा ने भी ट्वीट कर खुद को पार्टी से मुक्त करने के लिए नीतीश कुमार का आभार जताते हुए तंज कसा.
Thank you Nitish Kumar ji for freeing me from my increasingly untenable position of defending you and your policies. I wish you well in your ambition of being CM of Bihar at any cost.
— Pavan K. Varma (@PavanK_Varma) January 29, 2020
पवन वर्मा ने ट्वीट किया, 'आपका और आपकी नीतियों का बचाव करने की मेरी लगातार बढ़ती स्थिति से मुझे मुक्त करने के लिए नीतीश कुमार जी धन्यवाद. मैं आपको किसी भी कीमत पर बिहार का मुख्यमंत्री बनने की आपकी महत्वाकांक्षा के लिए शुभकामना देता हूं.'
बता दें कि एक दिन पहले जब नीतीश कुमार ने कहा कि अमित शाह के कहने पर उन्हें (प्रशांत किशोर) पार्टी में रखा था, इसे लेकर भी ट्वीट वार हुआ था. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को झूठा बताया था और कहा था कि, 'मुझे JDU में क्यों और कैसे लेकर आए इस बारे में झूठ बोल रहे हैं. अपने ही रंग में रंगने की बेहद खराब कोशिश कर करे हैं. लेकिन अगर आप सच बोल रहे हैं तो कौन यह भरोसा करेगा कि अभी भी आपमें इतनी हिम्मत है कि अमित शाह द्वारा भेजे गए आदमी की बात न सुनें?
VIDEO: नीतीश कुमार को झूठा कहने पर प्रशांत किशोर जेडीयू से किए गए बर्खास्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं