प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की कवायद के बीच कांग्रेस के लिये काम कर रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से एक बार फिर मुलाकात करके हलचलें बढ़ा दी हैं.
प्रशान्त किशोर (पीके) से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि पीके ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. माना जा रहा है कि इस दौरान महागठबंधन बनाने पर बातचीत हुई. पीके की इस मुलाकात से प्रदेश में सपा, उसके साथ गठबंधन के इच्छुक दलों जदयू, रालोद, राजद तथा कांग्रेस का महागठबंधन बनाये जाने की अटकलें और तेज हो गयी हैं.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की चुनावी नैया पार लगाने की जिम्मेदारी सम्भाल रहे पीके ने चार नवम्बर को नई दिल्ली में सपा प्रमुख से भेंट की थी. हालांकि सपा अभी इस मुद्दे पर अपने पत्ते नहीं खोल रही है. पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी राज्य मुख्यालय पर एक बैठक के बाद संवाददाताओं द्वारा महागठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जब गठजोड़ हो जाएगा, तभी इस बारे में कोई बात की जाएगी.
मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव स पहले बने महागठबंधन में सपा अहम घटक था. उसका नेतृत्व सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को सौंपा गया था, लेकिन चुनाव से ऐन पहले सपा अपेक्षित संख्या में सीटें ना मिलने का हवाला देते हुए पीछे हट गयी थी. हालांकि चुनाव में राजद, जदयू और कांग्रेस के महागठबंधन ने भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को शिकस्त देकर सरकार बनायी थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रशान्त किशोर (पीके) से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि पीके ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. माना जा रहा है कि इस दौरान महागठबंधन बनाने पर बातचीत हुई. पीके की इस मुलाकात से प्रदेश में सपा, उसके साथ गठबंधन के इच्छुक दलों जदयू, रालोद, राजद तथा कांग्रेस का महागठबंधन बनाये जाने की अटकलें और तेज हो गयी हैं.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की चुनावी नैया पार लगाने की जिम्मेदारी सम्भाल रहे पीके ने चार नवम्बर को नई दिल्ली में सपा प्रमुख से भेंट की थी. हालांकि सपा अभी इस मुद्दे पर अपने पत्ते नहीं खोल रही है. पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी राज्य मुख्यालय पर एक बैठक के बाद संवाददाताओं द्वारा महागठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जब गठजोड़ हो जाएगा, तभी इस बारे में कोई बात की जाएगी.
मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव स पहले बने महागठबंधन में सपा अहम घटक था. उसका नेतृत्व सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को सौंपा गया था, लेकिन चुनाव से ऐन पहले सपा अपेक्षित संख्या में सीटें ना मिलने का हवाला देते हुए पीछे हट गयी थी. हालांकि चुनाव में राजद, जदयू और कांग्रेस के महागठबंधन ने भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को शिकस्त देकर सरकार बनायी थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रशांत किशोर, मुलामय सिंह यादव, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, महागठबंधन, Prashant Kishor, Mulayam Singh Yadav, UP Assembly Election 2017, Mahagatbandhan