विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2011

सदन में फिर आपा खो बैठे प्रणब दा...

New Delhi: लोकसभा में कालाधन के मुद्दे पर भाजपा,वाममोर्चा एवं अन्य दलों की लगातार टोकाटोकी के कारण सदन के नेता एवं वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को फिर से आपा खो बैठे, जिसके बाद वामपंथी दलों के सदस्यों के अध्यक्ष के आसन के समीप आने के कारण सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान भ्रष्टाचार पर संयुक्त राष्ट्र संधि को भारत की संसद द्वारा अनुमोदन नहीं किए जाने के बारे में सरकार से स्थिति स्पष्ट किये जाने संबंधी डॉ किरोड़ी लाल मीणा के पूरक प्रश्न और वाम दल के रामचंद्र डोम एवं अन्य सदस्यों द्वारा हसन अली के बारे में पूछ गए पूरक प्रश्न पर वित्त मंत्री के जवाब पर टोकाटोकी शुरू हो गई। प्रणब ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के समक्ष मामला है, उसके आयकर ब्यौरे को देखा जा रहा है और कानून अपना काम कर रहा है। वित्तमंत्री के जवाब से भाजपा, वाममोर्चा एवं अन्य विपक्षी दलों के सदस्य संतुष्ट नहीं हुए और स्थिति स्पष्ट करने की मांग करने लगे। माकपा के रामचंद्र डोम ने जोर देकर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा। टोकाटोकी से नाराज प्रणब यह कहते सुने गए, यह ठीक नहीं है, आप बैठिए। बाधा मत डालें। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने उत्तेजित सदस्यों को समझाते हुए कहा, सदन के नेता बोल रहे हैं...आप लोग बैठ जाइए। इस बीच, बगल में बैठी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी प्रणब को बैठने का इशारा करती देखी गईं। नाराज प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वह माकपा के एक सदस्य को जानते हैं और इस विषय अगर उन्होंने कुछ कहा तो असहज स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। प्रणब की इस टिप्पणी के बाद उत्तेजित वामपंथी सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए, जिसके कारण सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर वित्तमंत्री ने कहा कि वह सदस्य के प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश कर रहे थे। वह वामदलों के सदस्यों को सालों से जानते हैं और सभी के साथ उनके अच्छे संबंध रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
सदन में फिर आपा खो बैठे प्रणब दा...
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com