नई दिल्ली:
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि सरकार ने जो लोकपाल बिल ड्राफ्ट किया है उसमें या तो बड़े बदलाव होंगे या पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। एनडीटीवी से खास बातचीत में वित्तमंत्री ने लोकपाल बिल के मुद्दे पर संसद में वोटिंग नहीं होने को भी सही ठहराया। उन्होंने कहा कि वोटिंग की कोई जरूरत ही नहीं थी। अन्ना टीम के साथ बातचीत में प्रणब मुखर्जी की अहम भूमिका थी। संसद में लोकपाल पर बहस की शुरुआत भी प्रणब मुखर्जी ने ही की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं