New Delhi:
केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि हार हमेशा दुखद होता है और कांग्रेस हरियाणा में हिसार लोकसभा उपचुनाव में हुई पराजय की समीक्षा करेगी। हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) के उम्मीदवार, कुलदीप सिंह बिश्नोई की जीत स्पष्ट हो जाने, और कांग्रेस उम्मीदवार के तीसरे स्थान पर जाने की स्थिति साफ हो जाने के बाद मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा, "चुनावों में पार्टी की हार हमेशा दुखदायी होती है। और हमें इस बात का विश्लेषण करना होगा कि उपचुनाव में हमारी हार क्यों हुई।" मुखर्जी ने यहां एक औद्योगिक कार्यक्रम के इतर मौके पर कहा, "लेकिन मेरे लिए तत्काल कोई टिप्पणी कर पाना सम्भव नहीं है।" हिसार लोकसभा सीट, पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के निधन के कारण जून में रिक्त हुई थी। इस सीट के लिए हुए उपचुनाव में लगभग 40 उम्मीदवार मैदान में थे। इस चुनाव को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा था, क्योंकि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों ने कांग्रेस के खिलाफ वोट देने की मतदाताओं से अपील की थी। इस सीट पर 13 अक्टूबर को 70 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुल 13.32 लाख मतदाताओं में से लगभग 9.3 लाख मतदाताओं ने वोट डाले थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रणब मुखर्जी, लोकसभा उपचुनाव, कांग्रेस, हार