कोलकाता:
वित्तमंत्री और राष्ट्रपति पद के यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी आज पश्चिम बंगाल के निजी दौरे पर हैं। यूपीए की और से प्रणब को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल का यह उनका पहला दौरा है।
मुखर्जी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है और इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं।
ममता ने राष्ट्रपति चुनावों को लेकर अभी तक अपनी राय साफ नहीं की है। कोलकाता पहुंचने पर प्रणब ने साफ कहा कि उन्हें यूपीए के अलावा कई दलों का समर्थन मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो दल उन्हें समर्थन नहीं दे रहे हैं, उनसे भी वह अपील करेंगे कि वे उनका साथ दें।
मुखर्जी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है और इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं।
ममता ने राष्ट्रपति चुनावों को लेकर अभी तक अपनी राय साफ नहीं की है। कोलकाता पहुंचने पर प्रणब ने साफ कहा कि उन्हें यूपीए के अलावा कई दलों का समर्थन मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो दल उन्हें समर्थन नहीं दे रहे हैं, उनसे भी वह अपील करेंगे कि वे उनका साथ दें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं