विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2012

बेटे की चाह में छह महीने की गर्भवती को ज़िंदा जलाया

अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती में एक गभर्वती महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रीना नाम की इस महिला को उसके सास-ससुर, देवर समेत परिवार के आठ लोगों ने मिलकर जिंदा जला डाला। वजह है बेटे की चाह।

महिला छह महिने से गभर्वती थी और ससुरालवालों को लग रहा था कि इस बार भी लड़की ही पैदा होगी। रीना को दो साल की एक बेटी भी है। ससुराल वाले गर्भपात कराना चाहते थे।

बच्चे को बचाने के लिए रीना अपने माता-पिता के घर चली गई लेकिन लड़की पैदा न हो इसलिए ससुराल वालों ने महिला को उसके मायके में जाकर जलाया। उस वक्त रीना के माता-पिता खेतो में काम करने गए थे। रीना की हॉस्पिटल में मौत हो गई है।

फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सास-ससुर समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेटे की चाह, गर्भवती को ज़िंदा जलाया, Pragnent Burnt, Amrawati