विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2012

गुजरात में पोस्टर युद्ध जारी, अब मोदी को बनाया 'जालिम सास'

पोस्टर में दिखाया गया है कि हिन्दी फिल्मों में शशिकला और ललिता पवार ने जिस तरह अड़ियल सास के रोल निभाए, उन्हें टक्कर देते हुए मोदी भी सास का रोल अदा कर रहे हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजकोट में बीती रात लगाए गए पोस्टरों में मोदी को एक सास की तरह दिखाया गया है।


पोस्टर में दिखाया गया है कि हिन्दी फिल्मों में शशिकला और ललिता पवार ने जिस तरह से अड़ियल सास का रोल निभाया था उसको टक्कर देते हुए मोदी गुजरात में सास का रोल अदा कर रहे हैं।

इनमें गुजराती में कई लाइनें भी लिखी गई हैं जिसमें शंकर सिंह वाघेला और केशुभाई पटेल के बीच झगड़ा कराने का जिक्र है। पोस्टर में यह भी लिखा है कि अब मोदी पीएम बनने के लिए एनडीए में भी झगड़ा करवा रहे हैं। इन पोस्टरों को देखने के लिए लोगों में भी काफी उत्सुकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Poster War Aginst Narendra Modi, Narendra Modi, Narendra Modi As A Mother In Law In Poster, नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर युद्ध, नरेंद्र मोदी, पोस्टर में नरेंद्र मोदी को दिखाया सास के रूप में
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com