Porn Scandal : शिल्पा शेट्टी पर भी शक की सूंई? क्राइम ब्रांच ने कहा- अभी क्लीन चिट नहीं दी

अधिकारियों ने यह भी बताया कि एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को मामले में गवाह के रूप में बयान देने के लिए बुलाया गया है.

Porn Scandal : शिल्पा शेट्टी पर भी शक की सूंई? क्राइम ब्रांच ने कहा- अभी क्लीन चिट नहीं दी

मुबंई:

मुबंई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को कहा अश्लील फिल्म निर्माण मामल में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को अभी क्लिन चिट नहीं दी गई है. इस मामले में उनके पति राज कुंद्रा पहले से ही पुलिस की हिरासत में हैं. अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में शामिल सभी लोगों के अकाउंट्स के ट्रांजेक्शन की जांच के लिए फोरेंसिक ऑडिटर्स नियुक्त किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया, 'शिल्पा शेट्टी को अभी क्लीन चिट नहीं दी गई है. सभी संभावनाओं और एंगल की जांच की जा रही है. फोरेंसिक ऑडिटर नियुक्त किए गए हैं और वे इस मामले में सभी खातों के लेनदेन को देख रहे हैं. इस ऑडिट में कुछ समय लग सकता है क्योंकि यह है एक लंबी प्रक्रिया है. लेकिन जब तक ऑडिट पूरा नहीं हो जाता, तब तक किसी को क्लीन चिट नहीं दी जाएगी.'

अधिकारियों ने यह भी बताया कि एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को मामले में गवाह के रूप में बयान देने के लिए बुलाया गया है.

"हमारे पास सब कुछ, ये सब करने की क्या जरूरत थी", राज कुंद्रा को देखते ही बिफरीं शिल्पा शेट्टी

इस बीच, 'Neuflix'  ऐप के मालिक अरविंद श्रीवास्तव उर्फ ​​यश ठाकुर ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर उनके बैंक खातों से पाबंदियां हटाने का अनुरोध किया है, जिनमें करीब छह करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि श्रीवास्तव को मुंबई पुलिस के सामने पेश होकर जांच में शामिल होने को कहा गया है.

न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने मंगलवार को राज कुंद्रा की हिरासत की अवधि बढ़ाने का अनुरोध करते हुए अदालत में कहा कि कुंद्रा ने अश्लील फिल्मों के निर्माण और उनके ऑनलाइन वितरण से पिछले साल अगस्त और दिसंबर के बीच कम से कम 1.17 करोड़ रुपये कमाए हैं. अदालत ने कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Porn Films Case: बढ़ सकती हैं राज कुंद्रा की मुश्किलें, गवाह बने उनके ही चार कर्मचारियों ने किया अहम खुलासा - पुलिस सूत्र

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस की रिमांड याचिका में कहा गया, 'मामले में एक अन्य आरोपी रायन थोर्प ने पूछताछ में खुलासा किया है कि हॉटशॉट्स (ऑनलाइन ऐप जिसके जरिये कथित अश्लील सामग्री उपलब्ध कराई जाती थी) के जरिये अगस्त 2020 और दिसंबर 2020 के बीच 1,17,64,886 रुपये (1,58,057 अमेरिकी डॉलर) अर्जित किये गए.' (इनपुट भाषा और एएनआई से)